कुमायूं में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते प्रकृति ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है भारी भूस्खलन के चलते बीती रोज हुई भारी बारिश और बादल फटने के कारण बिरथी के पास दृलीगाड पुल बहने के कगार पर है भारी बरसात के चलते पुल एक तरफ झुक गया है जिससे वहां पर आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है और मुनस्यारी थल मोटर मार्ग को बंद करा दिया गया है इसके अलावा कुमाऊं में वारिस का कहर जारी है मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है






