राधा जन कल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ®️ नई दिल्ली
एक ऐसी संस्था जो सभी सामाजिक कार्य जैसे गरीबों मे भोजन वितरण, गरीब असहाय महिलाओं को सिलाई आदि सिखाकर आत्मनिर्भर बनाना, बच्चो को शिक्षा देना आदि सब करवाने के साथ साथ एक विशेष मुहिम चला रही है। संस्था के माध्यम से लावारिस लाशों का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाता है।
संस्था का एक *मुख्य उद्देश्य*हिंदू धर्म, सनातन का प्रचार प्रसार, ज्योतिष विद्या को फैलाना भी है, जिसके लिए संस्था के फाउंडर आचार्य डॉ कमलेंद्र त्रिपाठी जी, फेसबुक का सहारा लेकर बहुत बड़े बड़े ज्योतिष के विद्वानों, ब्रह्मण वर्ग,धर्मगुरु, धर्म रक्षकों को समय समय पर ऑनलाइन एक मंच पर बुलाकर वेबिनार करती है।
तीन वेबिनार की अपर सफलता के बाद अब चतुर्थ ज्योतिष वेबिनार आने वाली 7 अगस्त 2022 को होना निश्चित हुआ है।
मुख्य अतिथि,आचार्य पंडित रमेश सेमवाल अध्यक्ष उत्तराखंड ज्योतिष परिषद रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड संस्थापक अध्यक्ष महर्षि पराशर ज्योतिष गुरुकुलम रुड़की हरिद्वार से होंगे।
प्रेरक वक्ता, आचार्य डॉ शुभेश शर्मन जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्व ब्राह्मण महासभा, दिल्ली से होंगे।
ये सभी कार्यक्रम ज्योतिष धर्मगुरू आचार्य डॉ धनेश मणि त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में संपन्न होते है।
वेबिनार में देश के कोने कोने से विद्वानगण आते है। और धर्म चर्चा एवम विषय चर्चा होती है और समाज मे कैसे जन जन तक ज्योतिष विद्या और हिंदुत्व को पहुंचाया जाए, इसका प्रयास किया जाता है।
और इस सारे कार्यक्रम की सूत्रधार/संचालिका श्रीमती तनु बब्बर, दिल्ली से बड़े सुनियोजित एवम क्रमबद्ध तरीके से करती हैं।






