रुद्रप्रयाग- प्रदेश के रुद्रप्रयाग जनपद से एक दुखद खबर सामने आरही है यहां एक मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया यह ताजा मामला वन विभाग उत्तरी जखोली रेंज के बष्टा गांव का है इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं।घटना की सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे गये वन विभाग से ग्रामीणों ने प्रभावित गांव में जल्द से जल्द शूटर तैनात करने और पिंजरा लगाने की मांग की है। गुलदार अभी प्रभावित क्षेत्र में ही घूम रहा है और वह शिकार की तलाश में है। इस क्षेत्र में दोबारा कोई अनहोनी न हो, इसके मद्देनजर वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है।

