श्रीनगर यहां से मारपीट को लेकर एक खबर सामने आई है शिक्षकों ने हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा का बहिष्कार किया। इस कारण परीक्षा आधे घंटे तक रुकी रही कुछ देर में मामला सुलझने के बाद परीक्षा आयोजित कराई गई पूरा मामला एक प्रोफेसर के साथ मारपीट को लेकर जुड़ा है।
बताया जा रहा है कि हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय में इन दिनों सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों के मुताबिक बीते रोज परीक्षा कक्ष में चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास मोबाइल बरामद हुआ था। छात्र मोबाइल द्वारा नकल भी कर रहा था प्रोफेसर के द्वारा मोबाइल जमा कराने पर छात्र ने मारपीट शुरू कर दी इतना ही नहीं आरोप तो ये भी है है की छात्र ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। इस घटना से आहत होकर प्रोफेसर ने परीक्षा में ड्यूटी देने से इंकार कर दिया तथा मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परीक्षा बहिष्कार किया। जिससे परीक्षा समय पर शुरू नहीं पाई वहीं विद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर के साथ बैठक की और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया जिसके बाद प्रोफेसरों का गुस्सा ठंडा हुआ। इसके चलते परीक्षा देर से शुरु हुई परीक्षा देर से प्रारंभ होने पर छात्र खासे परेशान दिखे। इस मामले में सुरक्षा अधिकारी गढ़वाल विश्वविद्यालय का कहना है कि प्रोफ़ेसर की नाराजगी के कारण परीक्षा देर से शुरू हुई विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बात की गई है। इस मामले की गंभीरता से जांच चल रही है

