पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। जल्द पिथौरागढ़ का सीएमओ कार्यालय हाईटेक बनने जा रहा है।बताया जा रहा है कि इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। इस कार्यालय को तीन मंजिला बनाने की तैयारी है जिसमें लिफ्ट की सुविधा होगी। इससे अधिकारियों, कर्मचारियों सहित विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों को सीढ़ियों नहीं चढ़नी पड़ेंगी। तीन मंजिले भवन में पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। जिसके बाद यह लिफ्ट की सुविधा और अंडरग्राउंड पार्किंग वाला पहला सरकारी भवन होगा। ऐसे में सीएमओ कार्यालय को नया रूप मिलने के बाद यहां पर अन्य जरूरी अनुभाग भी खुलने की संभावना है।






