ऋषिकेश यहां से अत्यंत बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। चंद्रभागा नदी के किनारे एक 10 साल के मासूम को ट्रक ने बेरहमी से कुचल दिया और बच्चे की मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 11:00 बजे एक ड्राइवर अपने ट्रक की धुलाई के लिए बीटीसी परिसर के पीछे चंद्रभागा नदी के किनारे पहुंचा, इसी दौरान नदी में खेल रहे कुछ बच्चे अचानक सड़क पर आ गए।
जिन्हें बचाते समय एक 10 साल का बच्चा ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। वहीं बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के मौजूद लोग घटनास्थल के लिए दौड़ पड़े, और देखा कि लहूलुहान हुए बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रक को मौके पर ही पकड़ लिया।






