अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने अंतर्गत धारा 138 एन आई एक्ट के वारंटी अमित चौधरी पुत्र वीरेंद्र चौधरी निवासी निकट स्टेडियम खत्याड़ी थाना अल्मोड़ा को दिनांक 25.07.2022 को सीतापुर तिराहा अल्मोडा से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज दिनांक 26.07.20.22 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में वरि0 उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी , कानि0 मोहन , कानि0 खुशाल राम शामिल रहे






