दिनांक 04.08.2022 को थाने पर कॉलर द्वारा सूचना दी कि मेरी बहन के साथ उसका पति झगड़ा फसाद कर रहा है इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को मय फोर्स के मौके पर पहुँचे, | मौके पर पाया कि पूनम देवी का पति सर्वेश कुमार उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र रामसेवक निवासी शीतला पुष्कर वार्ड द्वाराहाट झगड़ा फसाद कर रहा था, जिसे काफी समझाया बुझाया गया किन्तु नहीं माना, शान्ति व्यवस्था भंग होने का पूर्ण अदेशा होने पर उक्त व्यक्ति को मौके पर धारा-151 / 107 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।






