ऊधमसिंह सिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में स्थिति शांतिपुर में खेत में गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। बता दें कि नंदन सिंह कोरंगा निवासी शांतिपुर गौला किनारे अपने खेत में फसल देखने के लिए गया हुआ था।बताते चलें कि खेत में पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक नंदन सिंह पर हमला कर दिया।नंदन सिंह ने शोर मचाया तो आसपास के खेत मे काम कर रहे लोग शोर सुनकर खेत की ओर भागे।लोगो की भीड़ के देखकर गुलदार नंदन सिंह को छोड़कर गौला की ओर भाग गया। गुलदार के हमले से गंभीर रूप से घायल नंदन सिंह को ग्रामीण शांतिपुर स्थित अस्पताल लेकर गए है, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद नंदन सिंह को घर भेज दिया गया।






