नई दिल्ली दिनांक 7/8/2022 राधा जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से चतुर्थ वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय पितृदोष का कारण और निवारण इस पर सभी विद्वानों ने अपने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे और यह कार्यक्रम काफी प्रभावशाली रहा कार्यक्रम में वक्ताओं ने ज्ञान गंगा से सभी का मन मोह लिया । वेबिनार के अध्यक्ष पूर्वांचलरत्न गोरखपुर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सर्वब्राहमण सभा दिल्ली धनेशमणि त्रिपाठी जी द्वारा दिए गए उद्बोधन ने सभी वक्ताओं और श्रोताओं के मन को मोह लिया बहुत ही सुन्दर सरल व्याख्या कर पित्रृदोष और निवारण पर अद्वितीय विचार रखे कार्यक्रम में उत्तराखंड के विद्वान आदरणीय दैवज्ञ रमेश शेमवल जी ने वेद पुराणों एवं दिव्य ज्योतिष ग्रंथों का प्रमाण देते हुए अपने कोशल को प्रस्तुत किया कार्यक्रम में आचार्य शुभेष शर्मन जी ने सारगर्भित ग्रंथो का प्रमाण देते हुए शास्त्र सम्मत वक्तव्य से सभी को लाभान्वित किया और विषय की सारगर्भित व्याख्या प्रस्तुत की साथ ही कमाल जैन ,जी साध्वी महाप्रज्ञ जी , सरिता पाण्डेय जी , भाग्यनगर के विद्वान , राघव भट्ट जी , vv Ravi जी हैदराबाद पठानकोट से पंडित विश्व कुमार शर्मा कमलेन्दु जी उनकी धर्मपत्नी त्रिपाठी जी खजांची,अल्मोड़ा उत्तराखंड से वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक दिल्ली से आचार्य चंचल शर्मा जी , आचार्य सुदेश शर्मा जी सहित अनेक विद्वानों ने दिव्य ज्ञान गंगा प्रवाहित की इस मधुर कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन देवज्ञ परम विदुषी तनु बब्बर जी ने किया जिससे कार्यक्रम में चार चांद लगे सभी विद्वजनों ने निकट भविष्य में इस तरह के और आयोजन करने हेतु अपने सुझाव रखे आचार्य कमलेन्द्र त्रिपाठी जी का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी ने आभार व्यक्त किया ।






