अल्मोड़ा यहां वेतन डाउनग्रेड करने पर भड़का फार्मासिस्ट संगठन डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा की वर्चुअल बैठक में कैबिनेट के वेतन डाउनग्रेड करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई सभी फार्मसिस्टों ने एक स्वर में सरकार के इस कृत्य की रचना की है राज्य के फार्मसिस्टों को तत्कालीन सरकार ने राज्य की विषम भौगोलिक स्थितियों को ध्यान में रखकर फार्मासिस्ट के वृहद कार्यक्षेत्र को देखकर वेतमान निर्धारित किया था जबकि नहीं सरकार फार्मेसिस्टों के बृहद कार्य एवं विषम परिस्थिति में किए गए कार्यों की अनदेखी कर रही है । अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार फार्मेसिस्टों के विषम परिस्थितियों में किए हुए कार्यों को न देख कर इनकी तुलना केंद्र के फार्मसिस्टों से कर रही है जो अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि केंद्रीय फार्मेसिस्ट केवल दवा और दवा स्टोर तक ही सीमित है ऐसे में राज्य सरकार कर्मचारी विरोधी कदम उठाकर डाउनग्रेड करने का निर्णय ले रही है जिसका फार्मासिस्ट संघ राज्य के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर पुरजोर विरोध करेगा फार्मासिस्ट अपने प्रांतीय संगठन के निर्देश पर किसी भी हद तक जाने को तैयार है बैठक में जनपद के अध्यक्ष डीके जोशी कार्यकारी अध्यक्ष जीएस कोरंगा उपाध्यक्ष जी एस मेहता जनपद मंत्री रजनीश जोशी बीएस देवली एमसी अधिकारी पीएस मनराल आनंद पाटनी कैलाश पपने जितेंद्र देवड़ी सहित अनेक फार्मासिस्ट शामिल रहे






