अल्मोड़ा भगवान शिव की पावन नगरी जागेश्वर धाम दर्शन करने आयी एक बुजुर्ग माताजी को मन्दिर की सीढ़ियों में उतरने में परेशानी हो रही थी। खुशी-खुशी दर्शन करने आयी श्रद्धालु माताजी की पीड़ा मेला पुलिस द्वारा देखी न गई।
जागेश्वर धाम की पावन धरा में दर्शन के लिये आयी माताजी को किसी भी प्रकार का कष्ट सहन ना करना पड़े, इसलिए अल्मोड़ा पुलिस की महिला आरक्षी गीता जोशी द्वारा बुजुर्ग माताजी को गोद में उठाकर मन्दिर के मुख्य द्वार तक पहुंचाया।* अल्मोड़ा पुलिस ने पालकी बन बुजुर्ग माताजी को सुखदायी दर्शन कराकर माताजी का आशिर्वाद पाया दर्शन कर उनके चेहरे की चमक देखने से सुखद अहसास खाकी के लिए और क्या हो सकता था।
इस मानवीय कार्य के प्रत्यक्षदर्शियों ने अल्मोड़ा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।






