अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा जनमानस की समस्या का ध्यान रखते हुए यातायात निरीक्षक व इंटरसेप्टर प्रभारी को नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
दिनांक 27/08/2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत* द्वारा धारानौला क्षेत्र मे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई अपर्णा होटल के आगे से सिकुड़ा बैंड की ओर लगभग 100 मीटर तक निर्धारित टैक्सी वालों के लिए वन साइड पार्किंग व्यवस्था की गई है, उक्त स्थान पर निर्धारित टैक्सी वाहनों के अतिरिक्त पार्क किए गए सभी चौपहिया एवम दोपहिया वाहनों का नो पार्किंग चालान किया गया। चालानी कार्यवाही मे कुल 13 वाहनों का नो पार्किंग चालान किया गया।






