हल्द्वानी के उपकारागार में बंद तीन बंदियों की फरार होने की योजना सफल नहीं हो पायी। तीनों बंदियों को बंदी रक्षकों ने दबोच लिया। जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जेल प्रबंधन के अनुसार सुबह जेल की दीवार को फंदने की कोशिश कर रहा था की बंदी की उस पर नजर पड़ गई। तुरंत बंदी ने एलर्म बजा कर सब को एलर्ट कर दिया। उसके बाद बंदी रक्षकों ने दीवार फंदने की कोशिश कर रहे बंदी व उसके दो साथियों को दबोच लिया। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि भागने का प्रयास कर रहे तीनों बंदी पॉक्सो मामले में जेल में बंद है।मामले की जांच शुरू कर दी गई है।






