स्वाला के पास 30 मीटर एनएच खाई में समाया
चम्पावत- राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में 30 मीटर हिस्सा खाई में समा गया है। इस वजह से इस स्थान में सड़क खुलने में लंबा समय लगने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस स्थान में पहाड़ी में मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा स्वाला में दो और बापरू में एक स्थान में एनएच में भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिर गया है।






