ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2079 श्री शाके 1944 यह वर्षे नल नाम संवतसर रवि दक्षिणायन शरद ऋतु आश्विन शुक्ल पक्ष महालया पार्वण श्राद्ध के अंतर्गत दशमी तिथि का श्राद्ध होगा आश्विन मास दिन 4 गते मंगलवार
आज का उपाय आज आप सभी राशियों के लोग भगवान शिव शंकर जी एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना करें गौशाला में जाकर गौ माता को गुड़ खिलाएं बजरंग बाण हनुमान चालीसा का पाठ करें
मेष राशि दिन मिश्रित फल सूचक है दौड़ भाग बनी रहे कार्यक्षेत्र राजीव का में मिला-जुला असर रहेगा दोपहर बाद परेशानियां बढ़ सकती हैं
वृषभ राशि दिन अच्छा है आय के संसाधनों में वृद्धि होगी व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ होगा परवर जीवन का आनंद लेंगे
मिथुन राशि दिन अच्छा है कार्यक्षेत्र आजीविका में विशेष लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी मन प्रसन्न रहेगा
कर्क राशि दिन की शुरुआत मध्यम किंतु दोपहर से विशेष लाभ रहेगा समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा
सिंह राशि दिन की शुरुआत ठीक-ठाक रहेगी दोपहर बाद परेशानियां बढ़ सकती हैं आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी कार्य क्षेत्र में सामान्य लाभ रहेगा
कन्या राशि दिन अच्छा है आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा व्यवसाय एवं व्यापार में विशेष लाभ प्राप्त होगा
तुला राशि दिन अच्छा है कार्यक्षेत्र राजीव का मेला रहेगा मनचाही यात्रा पर जा सकते हैं प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में विशेष सफलता रहेगी
वृश्चिक राशि दिन की शुरुआत सामान्य किंतु दोपहर से विशेष लाभ रहेंगे आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा एवं पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा
धनु राशि मिश्रित फल सूचक दिन है शुरुआत अच्छी रहेगी किंतु दोपहर बाद तनाव बढ़ेंगे कार्यक्षेत्र आजीविका में सामान्य लाभ रहेगा
मकर राशि दिन अनुकूल है पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी चल अचल संपत्ति का लाभ हो सकता है आर्थिक पक्ष सुधर रहेगा मित्र सहयोग देंगे
कुंभ राशि दिन अनुकूल है सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा कोई महत्वपूर्ण कार्य बन सकता है आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी
मीन राशि दिन अच्छा है कार्य क्षेत्र में लाभ होगा मित्र सहयोग करेंगे मन प्रसन्न रहेगा संतान वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा






