देहरादून प्रदेश सहित देश में भारी से मध्यम वर्षा का अनुमान है। उत्तराखंड के जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन केसाथ बौछार हो सकती है । 23 सितंबर से 25 सितम्बर तक यह स्थित रहने की संभावना व्यक्त की गई है । साथ ही मौसम विभाग ने यलो ऐलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर, व पिथौरागढ़, तथा चमोली जनपदो में कहीं.कहीं भारी वर्षा और गर्जना के साथ ,आकाशीय बिजली चमकने की संभावना प्रकट की गयी है।

