चंपावत– 1 अक्तूबर 2022 सूबे के चंपावत से एक बहुत ही शर्मनाक खबर सामने आई है यहां राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर अपने ही विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा से मंदिर परिसर में छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है जानकारी मिलने पर पुलिस ने प्रधानाचार्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद प्रधानाचार्य फरार है सूत्रों अनुसार शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे पाटी विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज गरसाड़ी में नोवीं की छात्रा अपनी दोस्त के साथ गांव के ही मंदिर में पूजा- अर्चना हेतु गई गई थी। आरोप यह है कि इसी दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य लीलांबर बिष्ट ने मंदिर के गेट के पास लड़की को अकेली देख उसके साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत शुरू कर दी। जिससे लड़की घबरा गई और परेशान हो गयी डरी सहमी घर को आ रही थी अचानक उसी रास्ते में उसे इंटर कॉलेज शिक्षिका मिल गई।छात्रा ने शिक्षिका को सारा वृत्तांत सुनाया शिक्षिका उसे अपने साथ उसके घर ले गई और सारी घटना उसके परिजनों को बताई। देर शाम छात्रा ने आरोपित प्रधानाचार्य के खिलाफ पाटी थाने में लिखित तहरीर दी। थाना पाटी के प्रभारी बची सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर प्रधानाचार्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 तथा बालकों के विरुद्ध यौन शोषण संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की धारा 7/8 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।इस घटना के बाद क्षेत्र में असंतोष की लहर फैल गई सभी ने इस घटना पर दुःख प्रकट किया है साथ ही प्रधानाचार्य की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं पाटी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ। ही आरोपित की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं

