अल्मोड़ा दिनांक- 18.11.2020 को दन्या पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK-18 D 3382 मो0सा0 हीरो स्पेलेण्डर के चालक ज्ञान सिंह द्वारा बिना कागजात के चलाते हुए पाए जाने पर एमवीएक्ट के अन्तर्गत वाहन को सीज किया गया था। उक्त वाहन को सम्बन्धित चालक/वाहन स्वामी द्वारा काफी समय तक रिलीज न कराने पर वाहन के निस्तारण हेतु आरटीओ कार्यालय अल्मोड़ा से सम्बन्धित वाहन की व्हीकल डिटेल प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन पर कूट रचित/फर्जी नंबर प्लेट लगी है।
दिनांक- 04.07.2022 को थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार द्वारा थाना दन्या में आरोपी ज्ञान सिंह के विरुद्ध आईपीसी की सुंसगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत की गयी।
जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह के सुपुर्द की गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने मामले का संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व विवेचक/थानाध्यक्ष लमगड़ा को नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में विवेचक/थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए नामजद वांछित अभियुक्त ज्ञान सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी ग्राम रानी नांगल, पोस्ट कल्लूवाल, थाना रेहड़, जिला बिजनौर, यूपी, जो ग्राम गौना तहसील/थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा अन्तर्गत रोड कन्सट्रक्शन कम्पनी में मुंशी का कार्य कर रहा था, जिसे दबिश देकर दिनांक- 26.11.2022 को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

