अल्मोड़ा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक के अनुसार दिनांक 2 तारीख को चीर बंधन रंगधारण ध्वजा रोहण एवं रंग प्रातः 11-2 बजे तक कभी भी डाल सकते हैं इस दिन एकादशी पूरा 60 घड़ी रहेगी व्रत की एकादशी 3 तारीख सभी की , भद्रा दिन 2.42 के बाद लगेंगे 6 तारीख को वर्त की पूर्णिमा एवं होलिका दहन उत्तराखंड सहित पश्चिमी प्रदेशों में छलड़ी धूलैण्डी 8 तारीख को और दम्पत्ति टीका 9 तारीख को मनाया जायेगा डा पाठक ने समस्त प्रदेश वासियों को होली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं डा पाठक ने कहा यह पर्व रंगों का पर्व है इसे स्नेह सौहार्द एवं शांति से मनाएं क्रोध एवं तामसिक वृत्ति से दूर रहें मां ढुंढुका की पूजा अर्चना करें भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना करें विशेष लाभ रहेगा

