देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड की पांचों सीटें हासिल करेगी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोर देकर कहा कि इस बार चुनौती केवल अपने पिछले मतप्रतिशत के रिकॉर्ड को तोड़ने की है।एक कार्यक्रम में नमो एप वचुर्अल मीट में हिस्सा लेते हुए धामी ने कहा 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें जीती थी और 2024 में भाजपा गजब का प्रदर्शन कर सारी सीटें जीतेगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति लगाव का हवाला देते हुए अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियों का जिक्र करते हुए धामी 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत को लेकर आस्वस्त नजर आए।

