उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले में मानसून से पहले डीएम वंदना सिंह द्वारा नालों के खुदान का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम वंदना सिंह द्वारा बीते सोमवार को अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के ड्रेनेज प्लान कार्य, पार्किंग कार्य और मल्ला महल में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा और मानसून सीजन से पहले ही नालों के निर्माण व खुदान संबंधी कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए और कहा गया कि लेबर बढ़ाकर सभी नालों में कार्य साथ-साथ किया जाए। इस दौरान उन्होंने जीआईसी मैदान की सुरक्षा दीवार के लिए भी आपदा न्यूनीकरण मद में प्रस्ताव बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मौके पर ईओ भरत त्रिपाठी, तहसीलदार कुलदीप पांडे, ईई आरडब्ल्यूडी संजय भारती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य समेत आदि जन मौजूद रहे।

