अल्मोड़ा यहां से बड़ी खबर अल्मोड़ा में नए शिक्षा सत्र को लेकर स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है, लेकिन इसमें शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है।इससे अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावक लंबे समय से आरटीई के तहत प्रवेश का इंतजार कर रहे है। लेकिन अभी तक ऑनलाइन आवेदन को पोर्टल नहीं खोला गया है। इससे आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश पाने वाले अभिभावक अपने पाल्यों का आवेदन नहीं कर पा रहे है।शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों को 25 फीसद तक बच्चों को पठन-पाठन को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। इसमें दो वर्गों के तहत बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। जिसमें अपवांचित वर्ग के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अनाथ बच्चें, दिव्यांग, ईडब्लूएस शामिल है।

