अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विवेचक को निर्देशित किया गया था।विवेचक/सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा* द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष चौखुटिया को धारा 55 सीआरपीसी का नोटिस जारी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी/सूचना संकलन से *अभियुक्त विशन सिंह रावत उपरोक्त को आज दिनांक- 18/06/2023 को सराईखेत से गिरफ्तार* कर पंजीकृत अभियोग में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।गिरफ्तार अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत पुत्र श्री इंद्र सिंह निवासी ग्राम डोवरी, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ाचौखुटिया पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार
2.उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट
3.हेड कांस्टेबल प्रदीप रौतेला
4.हेड कांस्टेबल महेश राम शामिल रहे






