अल्मोड़ा यहां के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक को मिला हिन्दू राष्ट्र सम्मान आपको बता दें इससे पूर्व भी डा मदन मोहन पाठक को सैकड़ों डिग्रीयां उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यो के लिए मिल चुकें हैं। सम्मान मिलने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ आई अगर यों कहें डॉक्टर मदन ने पिछले 32 वर्षों से ज्योतिष अनुसंधान पर जो जो कार्य किया है वह अपने आप में अनुक्रमणि रहा है डॉक्टर पाठक ज्योतिष के वह धुरंधर खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार अपनी अचूक भविष्यवाणियों के द्वारा समाज को सदैव अनुग्रहित किया है समाज का चाहे युवा अधेड़ वृद्ध सभी ने डाक्टर पाठक को सराहा है डा पाठक के पैत्रृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।डा पाठक को लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं उन्होंने सभी का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है।







