रामनगर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री तारा प्रसाद दिव्य पंचांग की नई प्रति का विमोचन विधिवत हो गया नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री का आशीर्वाद प्राप्त कर पंचांग के संपादक आचार्य डॉक्टर रमेश चंद्र जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचांग का विमोचन किया। मुख्य अतिथि -रामनगर के प्रमुख व्यवसायी -एडवोकेट उमेश गोयल जी रहे। एडवोकेट गोयल जी ने पंचांग की सराहना करते हुए कहा कि यह पंचांग अपनी गणनाओं के लिए सबसे बेहतर है और पंचांग के सफल संचालन के लिए संपादक की भूरी भूरी प्रशंसा की । परंपरा के अनुसार सबसे कम आयु के बच्चे को शुभ आशीर्वचन हेतु बुलाया गया – इस क्रम में विद्वता का धनी शास्त्रों पर वृहद जानकारी रखने वाले लक्ष्य ने अपने नाम के अनुरूप बहुत ही सुन्दर ढंग से गणेश बंदना की और पंचांग को शुभ आशीर्वाद दिया लक्ष्य तिवारी ,उम्र 7वर्ष कक्षा 2 में पड़ते हैं । अद्भूत प्रतिभा के धनी हैं।इस के समापन में पंचांग के संपादक आचार्य डाक्टर रमेश चंद्र जोशी ने सभी परिजनों का आभार व्यक्त किया। ध्यान रहे यह पंचांग सरल स्पष्ट और सटीक गणनाओं पर आधारित है। अल्मोड़ा के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने इस पंचांग के विमोचन पर हर्ष जताया है।






