अल्मोड़ा यहां के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ माना जाता है। चूंकि पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि ग्रह होता है ऐसे में शनि पुष्य और रविपुष्य योग का अद्भुत अद्वितीय दुर्लभ संयोग इस बार बन रहा है,यह महत्वपूर्ण योग चार और पांच नवंबर के दिन बन रहा है।शनिवार 4 नवम्बर की सुबह 7:57 से शुरु होकर पुष्य नक्षत्र पांच नवम्बर रविवार सुबह 10:30 तक चलेगा। शनि पुष्य और रवि पुष्य के साथ साथ अष्ट महायोग का भी अद्भुत अद्वितीय संयोग बन रहा है। इसके साथ साथ इस दिन कुछ अन्य राजयोग भी बन रहे हैं- जिसमें शंख, लक्ष्मी, शश, हर्ष, सरल, साध्य, मित्र और गजकेसरी योग।इस प्रकार का दुर्लभ संयोग करीब 400 वर्ष बाद बन रहा है। यही कारण है कि इस महत्वपूर्ण योग में कीमती वस्तुएओं की खरीदारी अत्यंत शुभ मानी जाती है। डाक्टर पाठक ने बताया कि आप भी इस अद्भुत अद्वितीय दुर्लभ योग का लाभ उठाएं। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 9411703908






