ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2080, श्री शाके 1945,यह वर्ष पिंगल नाम संवत्सर रवि दक्षिणायन शरद ऋतु, कार्तिक मास कृष्ण पक्ष , महालक्ष्मी पूजन, बड़ी दीपावली, कमला जयंती, कार्तिक मास दिन 26 गते, रविवार, आनन्दादि योग मध्य लुम्बक नाम योग, चंद्रमा तुला राशि में स्थित रहेंगे। राहुकाल दिन 3 बजकर 55 मिनट से 5 बजकर 16 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे, शुभ कार्य हेतु मुहूर्तराज अभिजित नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 32 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।
आप सभी को दीपावली पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई।
श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम् संबद्ध भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम् वाराणसी के माध्यम से आप को मिलने वाली सुविधाएं— हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण, लघु पत्रिका निर्माण, जन्म पत्रिका मिलान ,लग्न निर्धारण, भविष्यफल ,वार्षिक भविष्यफल, एवं दैनिक जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप पूजा-पाठ अनुष्ठान संकल्प लेकर ऑनलाइन करा सकते हैं ।हमारे यहां से आप ज्योतिष संबंधी कोर्स भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान वाराणसी द्वारा संचालित पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप रत्न ,रुद्राक्ष, मालाएं एवं समस्त धार्मिक सामग्री ऑर्डर देने पर प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आपको नजर के विशेष ताबीज प्रदान की जाते हैं, जो आपको कुदृष्टि से बचाते हैं। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 11703908
आज का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है, अमीर हो चाहे गरीब आज सभी माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करते हैं, माता लक्ष्मी,सुख समृद्धि और ऐश्वर्य को देने वाली हैं,जो भी व्यक्ति श्रध्दा और भक्ति से माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करते हैं, माता उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं, माता लक्ष्मी जी की पूजा बहुत सरल है, माता लक्ष्मी जी पत्र पुष्प फल जल चढ़ाने मात्र से ही प्रसन्न हो जाती हैं, माता का स्वभाव अत्यंत सरल, सौम्य है,माता लक्ष्मी जी की कृपा बिना इस संसार में कुछ भी संभव नहीं है, अतः भक्तों को चाहिए आज पवित्र भाव से स्नान ध्यान कर रक्त चंदन धारण कर,माता लक्ष्मी जी का ध्यान करें,और शुद्ध अंतःकरण से उपवास लें,जो कमजोर,रोगी या फिर वृध या छोटे बच्चे हैं वो बिना उपवास भी शुद्ध होकर माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर सकते हैं,शेष सभी लोग काम क्रोध,छल ईष्र्या छोड़ कर उपवास लें, दिनभर पवित्र विचारों से माता का ध्यान करते रहें, दिन में पवित्रता का विशेष ध्यान रखें, घर पर शांति और सौहार्द का वातावरण रखें,माता लक्ष्मी जी को शांति और सौहार्द और पवित्रता अत्यंत प्रिय है। अतः घर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें,घर पर पूजा सामग्री एकत्रित करें, रक्त चंदन, शुद्ध चावल,पान, सुपारी, लौंग इलायची जलाने का कपूर, धूप,गोला हवन सामग्री, गणेश बस्त्र, माता लक्ष्मी जी के लिए समस्त श्रृंगार सामग्री,बस्त्र सहित, फूल माला,शहद घीं,तिल,पीली सरसों, पंचमेवा,पंचमिठाई पंचफल,रक्षातागा,तेल,रूई,कलश, लक्ष्मी जी की मूर्ति अष्टधातु की,अनार, मौसमी,केला गन्ना,आम के पत्ते,, गंगा जल,खिल खिलौने,पेठे की मिठाई, बताशे, इत्यादि सामाग्री एकत्रित कर सायं काल शुभ मुहूर्त जो कि 5 बजकर 19 मिनट से प्रारम्भ होकर सायं 7 बजकर 45 मिनट तक है,इस दौरान पूजा अर्चना कर सकते हैं, पूजा के लिए अगर विद्वान ब्राह्मण उपलब्ध है तो ठीक नहीं तो स्वयं भी माता का षोडशोपचार पूजन कर, आशीर्वाद लें।दिन भर घर पर पवित्रता का विरोध ध्यान रखें,पूरब दिशा को शुद्ध रखें,घर पर जूते चप्पल बिखरे न हों साज सज्जा का विशेष ध्यान रखें,घर पर खूब रोशनी करें, विशेष लाभ रहेगा।साथ ही वर्ष भर घर पर सुख शांति समृद्धि बनी रहेगी।
आज कर्क राशि, वृश्चिक राशि, और मीन राशि वालों का दिन मध्यम है अतः कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, लेनदेन में सतर्कता बरतें,शेष सभी राशियों का दिन शुभ और मंगलमय रहेगा।
आप सभी को पुनः श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम् संबद्ध भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान वाराणसी की और से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 9411703908






