अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा,  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित वारंटी अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। 
सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मा0न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट फौ0वाद संख्या-298/2022, एफआईआर न0- 11/2020, धारा- 504/506/505(2)/295A/153A IPC से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त इस्लाम पुत्र मकसूद निवासी चौखुटिया रोड द्वाराहाट, अल्मोड़ा हाल निवासी इस्लामनगर वार्ड नंबर 8 गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर जो काफी समय से फरार चल रहा था। 
उक्त वारंटी अभियुक्त को सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक- 27.02.2024 को उसके घर इस्लामनगर गदरपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय अल्मोड़ा में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में 1-उ0नि0  राजेंद्र सिंह– हे0कानि0  श्रवण कुमार,3-कानि0 हरीराज शामिल रहे ।


 
			 
                                



