हल्द्वानी। यहां तीन पानी में शनिवार को अपने ससुराल आए टीपीनगर क्षेत्र के रहने वाले विशाल मौर्य ने पत्नी द्वारा अपने ससुराल जाने से मना करने पर खुद में पेट्रोल डालकर आग लगा दी । उसके ससुरालियों ने किसी तरह आग बुझाकर युवक को एसटीएच में भर्ती कराया है। युवक क़रीब 50 झुलस गया और हालत गंभीर बताई जा रही है।युवक 6 दिन पहले घरेलू विवाद के चलते मायके में आई अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया पंहुचा था।टीपीनगर नीलांचल कॉलोनी फेज नंबर दो निवासी विशाल मौर्य की शादी चार महीने पहले तीनपानी की रहने वाली युवती से हुई थी। छह दिन पहले विशाल ने मां के बीमार होने पर पत्नी से कुछ बनाने को कह दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
एसटीएच में भर्ती विशाल मौर्य ने बताया इसके बाद उसकी पत्नी अपने भाई के साथ मायके चली गई। पिछले तीन दिन से वह पत्नी को लाने के लिए ससुराल के चक्कर काट रहा था। शनिवार को दोपहर एक बजे भी वह पत्नी को बुलाने गया था, लेकिन पत्नी ने साथ चलने से इनकार कर दिया।
आरोप है कि उसके साले उसके साथ मारपीट कर दी। हताश होकर उसने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और अपने ऊपर छिड़ककर आग लगा ली। वहीं विशाल के पिता का आरोप है कि उसके बेटे से तलाक की मांग की जा रही थी। घटना दोपहर की थी, लेकिन ससुराल वालों ने इसकी सूचना उन्हें शनिवार की देर शाम दी।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि युवक ने अपने ऊपर खुद आग लगाई है। घायल युवक व उसकी पत्नी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उसका करीब 45-50 प्रतिशत शरीर झुलस चुका है। मामले की गहन जांच की जारही है।

