सूखीढांग यहां आज दिनाँक 24 मई 2024 को एक डूबे हुए व्यक्ति का शव कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया। पूरा मामला यह है कि श्यामलाताल, सूखीढांग में पूर्व दिशा में डूबे व्यक्ति का शव SDRF टीम द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान ढूंढकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जिसकी पहचान स्थानीय लोगों द्वारा दुर्ग बहादुर, उम्र 50 वर्ष, निवासी नेपाल के रूप में की गई।यह व्यक्ति दिनाँक 23 मई को तालाब में नहाते समय श्यामला ताल में डूब गया था जिसकी सूचना कोतवाली टनकपुर के माध्यम से SDRF को प्राप्त हुई, जिसके तुरंत बाद बाद से ही SI मनीष भाकुनी के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की सर्चिंग की जा रही थी।और अंत में शव बरामद कर लिया गया।






