अल्मोड़ा थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में दिनांक 01/01/ 2025 को थाना लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा ग्राम खांकर में चेकिंग के दौरान फास्ट फूड की दुकान मे अवैध रूप से शराब बेचने व पिलाते हुए पकड़े जाने पर दुकानदार हयात सिंह को अंतर्गत धारा 60/21 एक्साइज एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
मौके पर दुकान से 14 पव्वे देसी शराब गुलाब मार्का व 20 खाली पव्वे, 04 प्लास्टिक ग्लास, 01 प्लास्टिक जग एवं शराब बेचकर कमाए ₹900 बरामद किए गए।

