अल्मोड़ा दिनांक 26/2/2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने लोअर माल रोड पर बाइक संख्या UK04U 1282 के चालक विक्की आर्या निवासी अल्मोड़ा को रुकने का इशारा किया परन्तु वह तेजी से बाइक भगा ले गया, आगे जाकर रोका गया तो शराब के नशे में चलाता हुआ पाया गया, जिसे इन्टरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर बाइक को सीज किया गया।

