अल्मोड़ा बीते दिनांक 25/03/2025 को थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के दिनांक 24/03/2025 को घर से मायके के लिये जाने लेकिन न मायके पहुंची और न ही घर वापस आने के संबंध मे तहरीर दी गई थी,जिसके आधार पर थाना धौलछीना में गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का संज्ञान लेकर संबंधितों को गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना श्री विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासो से आज दिनांक 04/04/2025 को गुमशुदा महिला को हल्द्वानी से सकुशल बरामद किया गया और पति-पत्नी की आवश्यक काउंसिलिंग करते हुए सकुशल सुपुर्द किया गया।परिजनों द्वारा पुलिस की कार्यवाही को सराहा गया।

