रामनगर पर्वतीय पत्रकार महासंघ की बैठक रामनगर के ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में संपन्न हुई ।इस बैठक में 26 अप्रैल को हल्द्वानी में होने वाले पर्वतीय पत्रकार महासंघ के द्वितीय महाधिवेशन को सफल बनाने को लेकर परिचर्चा हुई, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक एवं संचालन प्रदेश महामंत्री उधम सिंह राठौर के नेतृत्व में हुई।बैठक में सम्मेलन से पूर्व यानि 25 अप्रैल को संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की आवश्यक मीटिंग किए जाने का भी निर्णय लिया गया ताकि 26 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सके संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने बताया कि 26 अप्रैल को हल्द्वानी के होटल ब्ल्यू स्क्वायर में सुबह 10:00 बजे से महाधिवेशन होगा जिसमें संगठन के अब तक के कार्यकलापों के साथ-साथ आगामी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा, तथा पर्वतीय पत्रकार महासंघ पत्रकार हितों के प्रति किन बिंदुओं को प्रमुखता से रख रहा है इस पर भी विचार किया जाएगा रामनगर के ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में चली बैठक में संगठन के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर मदन मोहन पाठक एवं उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह स्वीटी , नैनीताल जनपद के जिला अध्यक्ष अजय उप्रेती हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष आनंद बत्रा , संगठन के संरक्षक मंडल के अनिल अग्रवाल खुलासा ,सलीम अहमद , सुब्रत विश्वास अंकित गर्ग संजय झा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।






