अल्मोड़ा आज दिनांक 19/4/ 25 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कोसी नदी में डूब गया है।
इस सूचना पर थाना सोमेश्वर से एएसआई रमेश टम्टा मय 112 टीम के मौके पर पहुंचे। डूबे व्यक्ति को जनता की मदद से रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया, उनके साथ आए व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो मनीष कुमार पुत्र संजय पटेल निवासी शक्ति नगर मोहाली पंजाब उम्र 28 वर्ष बताया तथा यह भी बताया है की वीडियोग्राफी तथा एडिटिंग का काम करते हैं सभी कुल आठ लोग अपनी गाड़ी से आए थे नहाते समय गहरे पानी में जाने कारण डूब गए मौके पर 108 आ गई जिसे 108 के माध्यम से बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा रवाना किया गया, संभवत उसकी मृत्यु हो गई है।

