पिथौरागढ़। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कोटमन्या-पांखू मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोटमन्या से पांखू जा रही एक अल्टो कार (संख्या UK 05 TA 4390) लोहाथल के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में गोकुल पाठक (35 वर्ष), पुत्र मथुरा दत्त पाठक, निवासी कोटमन्या की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक हरीश राम (40 वर्ष), पुत्र खीम राम, निवासी पांखू सेरा, तथा मनीषा (24 वर्ष), पुत्री बहादुर राम, निवासी नागिला गांव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कार खाई में गिरने के बाद एक पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है ।

