अल्मोड़ा में आपदा प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
अल्मोड़ा, 15 मई 2025:
आगामी मानसून सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौसम विभाग द्वारा इस बार सामान्य से लगभग 105 प्रतिशत अधिक वर्षा की संभावना जताई गई है, ऐसे में सभी विभागों को समय से पहले पूरी तैयारी करनी होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभागों के बीच समन्वय बेहतर बनाया जाए और तहसील स्तर पर खोज एवं बचाव उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। आपात स्थिति में चेतावनी प्रसारित करने के लिए थानों और तहसीलों में सायरन की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने सिविल डिफेंस द्वारा मॉकड्रिल कराए जाने पर जोर दिया ताकि आपदा की वास्तविक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि वह जिले की सड़कों पर निगरानी रखे और बंद पड़े कलवर्टों की समय पर सफाई कराना सुनिश्चित करे।
अब तक जिले में 1204 ट्रेनी युवाओं को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। आने वाले वर्ष 2025-26 के लिए स्कूलों, पूर्व सैनिकों, ग्राम प्रहरियों और पीआरडी के सदस्यों को “आपदा मित्र” के रूप में प्रशिक्षण देने की योजना है।
जिलाधिकारी ने सभी हेलीपैडों की स्थिति की समीक्षा कर उन्हें चालू रखने, साथ ही खाद्यान्न और ईंधन का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि एसएसबी, आर्मी और आईटीबीपी जैसी एजेंसियां भी आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहें।
बैठक में डीएफओ दीपक सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, एसडीएम संजय कुमार, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि सभी विभाग सतर्क और सक्रिय रहें, और बरसात के पानी की सुचारु निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि जनहानि और धनहानि को न्यूनत
म किया जा सके।

