रानीखेत, 15 मई 2025 – आज रानीखेत क्षेत्र में अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र की ओर से महत्वपूर्ण फायर सुरक्षा अभियान चलाया गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बंश नारायण यादव द्वारा एच.डी.एफ.सी. बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं एक्सिस बैंक में स्थापित फायर अलार्म सिस्टम की जांच की गई। जांच के दौरान सभी सिस्टम पूरी तरह से कार्यशील पाए गए।
इसके अतिरिक्त, वंश नारायण यादव ने रानीखेत स्थित एम.एन. श्रीवास्तव हार्ट हॉस्पिटल का भी फायर ऑडिट किया। ऑडिट के दौरान अस्पताल के स्टाफ को अग्निसुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई और आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
यह कार्यवाही क्षेत्र में अग्निसुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं आपातकालीन स्थिति में तत्परता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।

