अल्मोड़ा में वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रही पुलिस कार्रवाई के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। 14 अप्रैल 2025 को नैनीताल बैंक लिमिटेड, एलआर साह रोड, अल्मोड़ा के मैनेजर चन्द्रशेखर तिवारी ने तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी के माध्यम से बैंक लोन लिमिट बढ़वा ली और बैंक से कुल 1,01,67,890 रुपये का ऋण हासिल कर बैंक को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
मामले में कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0- 32/2025, धारा 318(4)/61(2)/316(5) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए 17 मई 2025 को अभियुक्त राहुल पंत (उम्र 29 वर्ष), निवासी त्यूनरा निकट गोपालधारा, अल्मोड़ा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट (प्रभारी चौकी बेस)
हेड कांस्टेबल कपिल राठी
कांस्टेबल हरदीप सिंह
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की आगे
की जांच जारी है।

