देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
दिनांक 18.05.2025 को सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चिमटाखाल सड़क मरचूला के पास चेकिंग के दौरान एक पिकअप संख्या UK01-CA-0780 को रोककर सवार चालक विशाल सिंह व परिचालक भूरे से पायदान के पास रखे कट्टों के बारे में पूछताछ की गई। उनके द्वारा बताया गया कि इन कट्टों में सब्जी है। शक होने पर जब कट्टों को खोला गया तो उनमें से दो कट्टों में कुल 16.895 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में FIR संख्या 10/25 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई तथा वाहन को सीज कर दिया गया। अभियुक्तगण गांजा सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। गांजा किससे खरीदा गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है, जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
अभियुक्तगणों का नाम व पता:
1. विशाल सिंह, उम्र 22 वर्ष, पुत्र चन्द्रभान सिंह, निवासी ग्राम वजीरगंज रेहडिया, थाना वजीरगंज, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी रामनगर, जिला नैनीताल)
2. भूरे, उम्र 19 वर्ष, पुत्र सुरेन्द्र, निवासी ग्राम वजीरगंज रेहडिया, थाना वजीरगंज, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी रामनगर, जिला नैनीताल)
बरामदगी: 16.895 किलोग्राम अवैध गांजा
कीमत: ₹4,22,375/-
थाना सल्ट पुलिस टीम:
1. उ0नि0 कमित जोशी
2. अपर उ0नि0 लोमेश कुमार
3. हेड कां0 सुरेश चन्द्र
4. हेड कां0 संजू कुमार
5. कां0 अमरेन्द्र कुमार

