अल्मोड़ा, 24 मई 2025
पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिला संगठन ने आज अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आरएफसी गोदाम, अल्मोड़ा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रातः 10:00 बजे से शुरू हुआ यह प्रदर्शन दोपहर 2:00 बजे तक चला, जिसमें जिले भर से आए विक्रेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जबरन पोश मशीन लगाए जाने का विरोध किया।
धरना स्थल पर संघ ने एकमत से निर्णय लिया कि जब तक विभाग द्वारा डीलरों को बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया जाता और राशन की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक किसी भी दुकान में पोश मशीनें नहीं लगने दी जाएंगी।
संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि विभाग ने डीलरों की मांगों की अनदेखी की और कोरोना काल, आंगनवाड़ी तथा प्रधानमंत्री मुफ्त राशन योजना के बकाया भुगतान में देरी की, तो संगठन जिले भर में इस फैसले का विरोध पूरी ताकत से करेगा। इसका पूर्ण दायित्व सरकार पर होगा।
इस मुद्दे को लेकर आगामी रणनीति तैयार करने के लिए 27 मई 2025, मंगलवार को जिले के सभी डीलरों की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय नंदा देवी गीता भवन में आयोजित की जाएगी। संगठन ने सभी डीलरों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आंदोलन को मजबूती दें।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
संजय साह रिक्खू, दिनेश गोयल, अभय शाह, केसर खन्नी, सुरेश सांगा, भीम पवार, नारायण सिंह, विपिन तिवारी, आनंद कनवाल, दीपक शाह, पंकज, हेमा देवी, उमेश सिंह, हरीश अधिकारी, प्रताप बिष्ट, नवीन सुयाल, भुवन तिवारी, दीपा भंडारी, आदित्य शाह समेत अनेक डीलरगण।
इस प्रदर्शन ने जिले में विक्रेताओं की एकजुटता और संगठन की ताकत को उजागर किया है, जिससे सरकार को जल्द सकारात्मक कदम उठाने का
दबाव बना है।






