हल्द्वानी। शहर में तेज रफ्तार एक बार फिर कहर बनकर टूटी। जगदंबा नगर स्थित पानी की टंकी के पास नहर कवरिंग रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग घायलों की मदद में जुट गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक बेहद तेज रफ्तार से दौड़ रही थी, जिसने सामने से आ रही दूसरी बाइक को सीधे टक्कर मार दी। यह पूरा हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक चूक ने तीन जिंदगियों को अस्पताल पहुंचा दिया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह इलाका पहले भी कई सड़क हादसों का गवाह बन चुका है। कुछ महीने पहले दो कारों की टक्कर में भी गंभीर क्षति हुई थी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन को चेत जाने की जरूरत है।
लोगों की मांग — लगे स्पीड ब्रेकर और तैनात हों ट्रैफिक पुलिसकर्मी
लगातार हो रहे हादसों से चिंतित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, सीसीटीवी की निगरानी सख्त की जाए और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाए।
सवाल बना: क्या रफ्तार की यह लापरवाही यूं ही जिंदगियां निगलती रहेगी, या अब उठेंगे सख्त कदम?
यह हादसा न सिर्फ सिस्टम की ढिलाई की कहानी कहता है, बल्कि यह चेतावनी भी है कि यदि अब भी समय रहते कदम न उठाए गए, तो ऐसे मंजर बार-बार दोहराए जाएंगे।
अब वक्त है – रफ्तार पर लगाम लगाने का, ताकि सड़कें मौत का मैदान ना बनें।





