अल्मोड़ा, 31 मई 2025 – अल्मोड़ा पुलिस के लिए आज का दिन गौरव और उत्साह से भरा रहा, जब विभाग के तीन कर्मठ उपनिरीक्षकों को उनकी निष्ठा, कार्यकुशलता और सेवा भावना के लिए निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून से जारी आदेश के अनुसार भुवन चन्द्र जोशी (प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा), सुशील कुमार (थानाध्यक्ष भतरौजखान) और देवेन्द्र सिंह नेगी (प्रभारी चौकी एनटीडी) को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया। तीनों अधिकारी वर्ष 2007/2008 बैच से हैं और अपनी ईमानदारी व सजग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।
पदोन्नति समारोह में एसएसपी श्री देवेंद्र पींचा ने तीनों अधिकारियों के कंधों पर खुद तीसरा स्टार लगाकर उन्हें औपचारिक रूप से इंस्पेक्टर पद की बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह पदोन्नति न केवल अधिकारियों की कड़ी मेहनत का सम्मान है, बल्कि विभाग के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण भी है। उन्हें भविष्य में और अधिक जिम्मेदारियां निभानी होंगी, जिसमें वे निश्चित ही सफल होंगे।”
कार्यक्रम के दौरान साथी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने भी नवपदोन्नत निरीक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह पदोन्नति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि अल्मोड़ा पुलिस के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है – जहां मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को सम्मान मिलता है।






