हल्द्वानी-रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एस-बैंड के पास राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक संदिग्ध शव देखा। जंगल के सन्नाटे को तोड़ते हुए चीख-पुकार मच गई — और तुरंत सूचना पुलिस को दी गई।
कुछ ही देर में हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। झाड़ियों में पड़े शव को कब्जे में लिया गया। मृतक की पहचान कौशल कुमार सती (निवासी जज फार्म, हल्द्वानी) के रूप में हुई, जो शहर में एक जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर बताए जा रहे हैं।
मौके पर उनकी स्कूटी भी बरामद हुई है, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वह खुद ही उस सुनसान इलाके में पहुँचे थे — मगर फिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी लाश झाड़ियों में पाई गई?
फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने रहस्यमयी मौत की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
क्या यह आत्महत्या, हत्याकांड या किसी साजिश का हिस्सा है? इन सवालों के जवाब अब पुलिस की तफ्तीश पर टकटकी लगाए बैठे हैं हल्द्वानी के लोग।






