अल्मोड़ा यहां जनपद के दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर का भ्रमण किया। रानीखेत आगमन पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा सहित कुमाऊं रेजिमेंट के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यपाल का अभिनंदन किया।
अपने भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने सेंटर में तैनात अधिकारियों, जवानों तथा प्रशिक्षु अग्निवीरों से आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने देश सेवा में अद्वितीय योगदान देने वाली वीर नारियों को सम्मानित कर उनका मनोबल भी बढ़ाया।
कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के कमांडर ब्रिगेडियर एस. के. यादव ने महामहिम राज्यपाल को एक विशेष प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सेंटर की वर्तमान गतिविधियों, सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
राज्यपाल ने कुमाऊं रेजिमेंट के अनुशासन, समर्पण और वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केंद्र न केवल उत्तराखंड बल्कि सम्पूर्ण भारत की सैन्य शक्ति का गौरव है। उन्होंने जवानों की राष्ट्रभक्ति को नमन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






