देहरादून/मुजफ्फरनगर, 6 जून 2025:
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में भाजपा युवा नेता रोहित नेगी की हत्या के मामले में गुरुवार देर रात बड़ा घटनाक्रम सामने आया। पुलिस और हत्याकांड के दो आरोपियों के बीच मुजफ्फरनगर-मंगलौर बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई, जिन्हें गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
🕵️♂️ पुलिस की दबिश, रातभर चला ऑपरेशन
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि मोहम्मद अजहर त्यागी और आयुष उर्फ सिकंदर, जो रोहित नेगी हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं, बॉर्डर पर देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।
दोनों को पहले सीएचसी गुरुकुल नारसन में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण तुरंत एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
⚖️ हत्या की घटना: एक पार्टी, एक कॉल और एक जानलेवा झगड़ा
घटना की जड़ें मंगलवार तड़के की उस पार्टी से जुड़ी हैं, जिसमें रोहित नेगी अपने कुछ दोस्तों और एक युवती के साथ मांडूवाला क्षेत्र में एक निजी स्थान पर मौजूद थे। बताया गया है कि युवती, रोहित के एक दोस्त की मित्र थी। पार्टी के दौरान युवती के फोन पर अजहर मलिक का कॉल आया, जिसमें वह युवती के साथ अशोभनीय भाषा में बात कर रहा था।
रोहित नेगी ने जब यह सुना, तो उन्होंने युवती का पक्ष लिया और फोन पर ही अजहर से विवाद हो गया। उस समय तो सभी ने मामला शांत करवा दिया, लेकिन यह टकराव रोहित की जान का कारण बन गया।
पार्टी के बाद जैसे ही रोहित नेगी अपनी कार से दोस्तों को छोड़ने निकले, रास्ते में अजहर अपने साथी के साथ पहले से मोटरसाइकिल पर मौजूद था। जैसे ही रोहित ने कार रोकी, अजहर ने सीधे सामने से कार के शीशे पर सटाकर गोली चलाई, जो रोहित के गले में जा लगी।
घटना के तुरंत बाद रोहित के साथियों ने उन्हें ग्राफिक ऐरा अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
🚨 हाई अलर्ट पर पुलिस, कई जगह छापेमारी
हत्या के बाद से ही उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस टीमें सक्रिय थीं। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। गुरुवार देर रात मिली सफलता को पुलिस ने बड़ा ब्रेकथ्रू बताया है। प्रेमनगर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और यूपी पुलिस के संयुक्त प्रयासों से यह कार्रवाई संभव हो पाई।
हत्या, प्रतिशोध और अपराध की इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर समाज में तेजी से उभरती असहिष्णुता और युवाओं के बीच बढ़ती हिंसक प्रवृत्तियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ की तैयारी कर रही है और केस की विवेचना आगे बढ़ा रही है।






