इंदौर/शिलॉन्ग/गाज़ीपुर:
इंदौर के चर्चित व्यवसायी राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। जिस पत्नी के साथ वह हनीमून मनाने शिलॉन्ग गया था, उसी पत्नी सोनम रघुवंशी पर अब हत्या की साजिश रचने का आरोप है। मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने ही तीन भाड़े के हत्यारों को बुलाकर पति की हत्या करवाई।
राजा और सोनम 23 मई को शिलॉन्ग घूमने गए थे, लेकिन कुछ दिन बाद दोनों लापता हो गए। फिर 17 दिन बाद, राजा रघुवंशी का शव पहाड़ियों में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मेघालय के डीजीपी आई. नोंगरांग के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची और नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
हत्या की पूरी साजिश में थे चार लोग शामिल
पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने हत्या की पूरी साजिश पहले से रची थी और इसमें तीन अन्य लोगों ने उसकी मदद की।
एक आरोपी को यूपी से दो को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है।चौथे साजिशकर्ता की तलाश अब भी जारी है।
पूछताछ में आरोपियों ने माना कि सोनम ने ही राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें पैसे देकर शिलॉन्ग बुलाया था।
होटल, हनीमून और फिर मर्डर!
होटल में ठहरने से लेकर पहाड़ियों में शव मिलने तक की पूरी कहानी अब प्री-प्लान मर्डर की ओर इशारा कर रही है। पुलिस की एसआईटी टीम अब भी जांच में जुटी हुई है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।
इंदौर में यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि विश्वासघात, योजना और अपराध की चौंकाने वाली साजिश के रूप में देखा जा रहा है।






