अल्मोड़ा
संवाददाता दीपक पांडे
🟩 गुरु पूजन महोत्सव की भव्य तैयारियाँ पूर्ण
📍 धारानौला रामलीला ग्राउंड अल्मोड़ा में होगा आयोजन
📅 रविवार, 6 जुलाई 2025 | समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
मानव उत्थान सेवा समिति शाखा अल्मोड़ा द्वारा आगामी रविवार को गुरु पूजन महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल धारानौला रामलीला मैदान को सजाया-संवारा जा रहा है। आयोजन का नेतृत्व हंस ज्ञान भक्ति आश्रम धारानौला द्वारा किया जा रहा है।
इस पावन अवसर पर आत्मानुभवी संत महात्माओं द्वारा गुरु महिमा पर आधारित भजन-कीर्तन और आत्मकल्याणकारी प्रवचन प्रस्तुत किए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं के अंतःकरण को स्पर्श करेंगे।
कार्यक्रम की विशेष शोभा बढ़ाएंगे बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक नृत्य-नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, जो आध्यात्मिक वातावरण को संगीतमय रंगों से भर देंगे।
🔔 कार्यक्रम के अंत में आरती के पश्चात विशाल महाभंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
🎖️ मुख्य अतिथि के रूप में मेयर अजय वर्मा तथा विशेष अतिथि के रूप में पूर्व होटल एसोसिएशन अध्यक्ष पूरण सिंह अधिकारी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
📢 समिति ने सभी श्रद्धालुजनों से अनुरोध किया है कि वे समय पर पधारकर इस दिव्य आयोजन का लाभ लें और अपने जीवन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरें।
🪔 यह आयोजन न केवल गुरु भक्ति का पर्व होगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम भी साबित होगा।

