अल्मोड़ा, 7 जुलाई 2025:
दिनांक 4 जुलाई 2025 को थाना धौलछीना क्षेत्रांतर्गत जैगन नदी, सेराघाट (जनपद अल्मोड़ा) में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसे बरामदगी के उपरांत 72 घंटे तक मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया। इस दौरान शव की शिनाख्त के लिए धौलछीना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों ने थानाध्यक्ष श्री विजय नेगी से संपर्क किया और शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान विरेंद्र छिपाल उर्फ बबलू (उम्र 37 वर्ष), पुत्र जगदीश छिपाल, निवासी नाचनी, जनपद पिथौरागढ़ के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार, विरेंद्र दिनांक 1 जुलाई 2025 को दोपहर 1:30 बजे काठगोदाम से स्कूटी द्वारा नाचनी के लिए निकला था। अंतिम बार वह शाम 4 बजे कैचीधाम में देखा गया, इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और उससे संपर्क नहीं हो सका।
शव की पहचान के बाद धौलछीना पुलिस द्वारा स्कूटी की खोज हेतु सर्च अभियान चलाया गया। आज प्रातः स्थानीय लोगों को सेराघाट से लगभग 3 किमी अल्मोड़ा की ओर देवी मंदिर के समीप एक गहरी खाई में स्कूटी झाड़ियों और पेड़ों में फंसी मिली, जिसकी पहचान मृतक के परिजनों द्वारा की गई।
पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूर्ण होने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रकरण के सभी पहलुओं पर पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।

